नई दिल्ली । आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देसवाल को देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के प्रमुख के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। दरअसल सीआरपीएफ के महानिदेशक आर आर भटनागर मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है। 1984 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी देसवाल अगले आदेश तक या फिर नए महानिदेशक की ज्वाइनिंग तक सीआरपीएफ का प्रभार संभालेंगे।